नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस 19' के पिछले 'वीकेंड का वार' में अभिषेक बजाज एलिमिनेट हो गए। अभिषेक बजाज का यूं अचानक जाना घरवालों के साथ-साथ ऑडियंस के लिए भी शॉकिंग रहा। गौरव खन्ना ने एविक्शन के बाद प्रणित मोरे से कहा कि उसका बर्ताव भले कैसा भी रहा हो, लेकिन अभिषेक का पार्टिसिपेशन अशनूर से ज्यादा था। अब एक ताजा जानकारी के मुताबिक जब पब्लिक बिग बॉस हाउस में पहुंची तो अभिषेक बजाज के नाम के नारे लगाए जाने लगे।शो में पब्लिक ने लगाए नाम के नारे बिग बॉस से जुड़ी खबरें जारी करने वाले प्लेटफॉर्म 'लाइवफीड अपडेट' ने अपनी एक X पोस्ट में बताया कि जब पब्लिक ने बिग बॉस 19 में कदम रखा तो अभिषेक बजाज के नाम के नारे लगाए जाने लगे। शायद इसलिए क्योंकि जनता दिखाना चाहती थी कि वो अभिषेक बजाज को कितना पसंद करते...