नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- 'बिग बॉस 19' के फिनाले से पहले घर में मिड वीक एविक्शन हुआ और मालती चाहर घर से बेघर हो गईं। मालती ने जाते-जाते तान्या मित्तल, गौरव खन्ना और फरहाना भट्ट को गले लगाया। हालांकि, उन्होंने प्रणित मोरे और अमाल मलिक से मिलने से मना कर दिया। गौरव खन्ना ने मालती को समझाने की कोशिश की, लेकिन मालती नहीं मानीं। मालती ने कहा कि प्रणित और अमाल ने शो में उनके साथ बहुत बुरा किया है इसलिए उन्हें उनसे नहीं मिलना है।रोए प्रणित मोरे अमाल और प्रणित ने मालती से माफी मांगी, लेकिन मालती ने उन्हें माफ नहीं किया। मालती के जाने के बाद प्रणित रोने लगे। प्रणित बोले कि वे नहीं चाहते थे कि उनका और मालती का रिश्ता इस तरह खत्म हो। गौरव ने उन्हें समझाया कि दो दिन बाद मिलना है, लेकिन प्रणित अपने आंसू नहीं रोक पाए।ये बने टॉप-5 मालती के जाने के बाद मेक...