नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बिग बॉस 19 में नजर आए अभिषेक बजाज को ऑडियंस ने खूब पसंद किया था। किसी को उम्मीद नहीं थी कि उन्हें शो से इस तरह और इतनी जल्दी जाना होगा। शो देख रही ऑडियंस के लिए ये हैरान करने वाला एविक्शन था। अब शो से बाहर आ चुके अभिषेक ने खुद पहली बार इस मामले पर अपना रिएक्शन दिया है। उन्होंने अश्नूर, गौरव और प्रणित के बारे में खुलकर बात की। अभिषेक ने बताया कि वो शुरू से गेम में एक्टिव थे और अपना बेस्ट दे रहे थे। इस दौरान उन्होंने गौरव खन्ना के उस कमेंट के बारे में भी बात की जो एक्टर के एविक्शन के बाद सामने आया था।गौरव पर कसा तंज दरअसल, अभिषेक के एविक्ट होने के बाद गौरव ने कहा था कि सही हुआ, ताकि अब अश्नूर अपना गेम अच्छे से खेल सके। इस पर अभिषेक ने हाल में एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में कहा, "ये बोलना ही गलत है। अगर दो कंटेस्टेंट ह...