नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट बसीर अली सुर्खियों में हैं। दरअसल, लेटेस्ट एपिसोड में जब मालती चाहर ने नेहल चुदासमा पर भद्दे कमेंट्स किए तब बसीर ने उनके खिलाफ आवाज उठाई। उन्होंने अपने पॉइंट्स रखे और सही को सही व गलत को गलत कहा। ऐसे में बसीर सोशल मीडिया पर छा गए। 'बिग बॉस 19' के दर्शक उनकी तारीफ कर रहे हैं। वहीं 'बिग बॉस' एक्स कंटेस्टेंट्स उनके लिए पोस्ट शेयर कर रहे हैं।गौहर खान ने की बसीर की तारीफ गौहर खान 'बिग बॉस 7' की विनर रह चुकी हैं और 'बिग बॉस 19' पर अपनी राय व्यक्त करती रहती हैं। उन्होंने शो का लेटेस्ट एपिसोड देखने के बाद ट्विटर पर लिखा, 'मुझे बसीर की ये बात बहुत पसंद है कि वे जरूरत पड़ने पर अपनी बात रखने और अपनी राय जाहिर करने से जरा सा भी हिचकिचाते नहीं हैं। मुझे उनका गेम काफी पसंद आ रहा है।'क्या बो...