नई दिल्ली, सितम्बर 15 -- 'बिग बॉस 19' का घर इन दिनों मस्ती, शरारत और ड्रामे का नया अड्डा बना हुआ है। शहबाज बदेशा और अमाल मलिक ने अपनी हरकतों से माहौल को मजेदार बना दिया है। दोनों मिलकर घर के मसाले, कॉफी और कुछ कंटेस्टेंट्स के कपड़े छिपा देते हैं। ऐसे में घरवालों के बीच हलचल मच जाती है। इसी बीच बसीर अली बड़ा ऐलान करते हैं।बदला माहौल बिग बॉस की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज बिग बॉस तक के मुताबिक, शहबाज और अमाल डेनूब प्रॉपर्टीज़ सेक्शन को अपना सीक्रेट स्टोर बना लेते हैं। वे सारी चीजें वहीं छिपा देते हैं। बेसीर को जब पता चलता है कि चीजें गायब हैं तब वह सभी के बैग तक चेक करता है, लेकिन उसे कुछ नहीं मिलता है।कुनिका का शक कुनिका सदानंद को लगता है कि 'बिग बॉस' ने सीक्रेट टास्क दिया है या फिर ये घरवालों की स्ट्रेटेजी का हिस्सा। कुनिका के इस बयान ...