नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- बिग बॉस 19 में हाल में फैमिली वीक सेलिब्रेट किया गया है। पूरे हफ्ते कंटेस्टेंट के परिवार के सदस्यों को शो में देखा गया था। फरहाना की मां को पसंद किया गया, अश्नूर के पापा की मस्ती और अमाल के सिंगर भाई अरमान मलिक की सिंगिंग ने घर का माहौल बदल दिया। घर में गौरव खन्ना और उनकी पत्नी आकांक्षा के बीच रोमांस भी देखा गया था। फैमिली वीक ऑडियंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था। सलमान खान ने भी कंटेस्टेंट के घरवालों की तारीफ की और इस पल को अपना सबसे फेवरिट बताया।सलमान ने की गौरव-आकांक्षा की जोड़ी की तारीफ आज वीकेंड के वार एपिसोड में सलमान खान ने फैमिली वीक एपिसोड को तारीफ की। उन्होंने गौरव खन्ना से कहा कि उन्हें और उनकी पत्नी आकांक्षा की जोड़ी बेहद खूबसूरत है। उनके रिश्ते को देखकर लगता ही नहीं है कि उन्हें 9 साल हो गए हैं। उन्हें...