नई दिल्ली, नवम्बर 22 -- Bigg Boss 19: टीवी का फेमस कॉन्ट्रोवर्शियल शो 'बिग बॉस 19' लगातार सुर्खियों में बना हुआ हे। इस शो लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। शो के ग्रैंड फिनाले से पहले फैमिली वीक चल रहा है। ऐसे में ग्रैंड फिनाले से दो हफ्ते पहले कुनिका सदानंद का एविक्शन हो गया। लेकिन फिनाले से पहले कंटेस्टेंट तान्या मित्तल की लॉटरी लग गई है। क्योंकि उन्हें घर बैठे-बैठे काम मिल गया।चमकी तान्या की किस्मत दरअसल, कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस 19' के एक वीकेंड का वार पर एकता कपूर आई थीं। ऐसे में उन्होंने घर पर कंटेस्टेंट संग खुलकर बात की। यही नहीं उन्होंने तान्या मित्तल को अपने फेमस शो नागिन के लिए चुना। उन्होंने तान्या को अगली नागिन के तौर पर लेने की बात कही थी। अब वह एक बार फिर से शो में आईं और उन्होंने सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर...