नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' अब तेजी से अपने ग्रैंड फिनाले की ओर बढ़ रहा है। इस शो के ग्रैंड फिनाले में अब बस एक हफ्ता बचा है। ऐसे में बीते दिनों शो से बीते दिनों दो कंटेस्टेंट अशनूर कौर और शहबाज बदेशा घर से बेघर हो गए हैं। ऐसे में अब शो को जल्द ही उनका विनर मिल जाएगा। वीकेंड का वार में कंटेस्टेंट को मीडिया के तीखे सवाले के बाद अब घर में फिर से बवाल मच रहा है। शो का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है, जिसमें घर के कंटेस्टेंट के बीच काफी झगड़ा होता नजर आ रहा है। तान्या ने दिखाया गौरव को आइना 'बिग बॉस 19' का लेटेस्ट प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में किचन में एक बार फिर से गरमा गरमी देखने को मिल रही है। दरअसल, तान्या मलिक और गौरव खन्ना के बीच जमकर झगड़ा होता है। गौरव, तान्या से कहते हैं जो करना है करो। इस पर तान्या, गौरव से क...