नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- बिग बॉस 19 में फैमिली वीक के साथ घर का माहौल काफी खुशनुमा हो चुका है। हालांकि बीच-बीच में कंटेस्टेंट अपने पुराने रूप में भी आते दिख रहे हैं। फरहाना भट्ट की मां के जाने के बीच मालती ने फरहाना के पिता पर कुछ बोला जो कई दर्शकों को पसंद नहीं आया। उस वक्त फरहाना भी मालती पर भड़क गई थीं। हालांकि इंटरनेट पर कुछ लोग लिख रहे हैं कि शुरुआत फरहाना ने की थी।फरहाना-मालती की बातचीत फहराना भट्ट की मां अफरोज घरवालों और दर्शकों को बहुत पसंद आईं। उनके जाने के बाद फरहाना फूट-फूटकर रोईं। जाते वक्त प्रणित भी इमोशनल हो गए। सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल है जिसमें मालती फरहाना से बातें कर रही हैं। इसमें मालती फरहाना के पिता पर कमेंट करती हैं जिस पर वह नाराज हो जाती हैं। क्लिप में दिखाई दे रहा है कि मालती फरहाना से बोलती हैं, 'आंटी थीं तो ...