नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- 'बिग बॉस 19' से निकलते ही फरहाना भट्ट को नए रिएलिटी शो का ऑफर मिल गया है। जी हां, ये बात खुद फरहाना ने बताई है। फरहाना ने 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले के बाद मीडिया से बात की थी और कहा था, 'अभी मुझे पता नहीं कि मैं आगे क्या करूंगी। शायद 'खतरों के खिलाड़ी' का हिस्सा बनूंगी। मुझे ऑफर मिल चुका है। अब मुझे पता नहीं कि उन्हें मैं अभी भी चाहिए हूं या नहीं। हा हा हा। देखते हैं। अभी बात करेंगे।'कब आएगा 'खतरों के खिलाड़ी 15'? बता दें, 'खतरों के खिलाड़ी' का 15वां सीजन आने वाला है। इस बात की पुष्टि खुद रोहित शेट्टी ने की थी। उन्होंने कहा था, "दर्शक इस बात से नाराज थे कि हम इस साल शो का नया सीज़न नहीं ला पाए, लेकिन अगले साल शो वापस आ रहा है।" खबर ये भी है कि मेकर्स ने अविनाश मिश्रा, नेहल चुडासमा, शोएब इब्राहिम, दिग्विजय राठी और...