नई दिल्ली, अक्टूबर 25 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रही जम्मू-कश्मीर की रहने वाली फरहाना भट्ट को ऑडियंस उनके गेम के लिए पसंद कर रहे हैं। वो फरहाना ही थीं जिन्हें शो की शुरुआत में ही दूसरे कंटेस्टेंट ने एविक्ट कर दिया था। बाद में उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया और जब फरहाना वापस आई, उन्होंने अपना गेम भी बदल दिया। शो में रहने के दौरान उनकी लगभग हर कंटेस्टेंट से लड़ाइयां हुई हैं। लेकिन कुछ लड़ाइयां और बहस ऑडियंस को शो खत्म होने के बाद भी याद रहने वाली हैं।बसीर के साथ फाइट फरहाना जब सीक्रेट रूम से वापस आई तो उन्होंने सबसे पहले बसीर अली को निशाना बनाया था। दोनों के बीच कई बहस और लड़ाइयां देखी गई। एक लड़ाई के दौरान बसीर ने फरहाना का सोंने वाला मैट्रेस उठाकर स्विमिंग पुल में फेंक दिया था। हालांकि, बसीर के इस रवैए का एक्ट्रेस ने जमकर जवाब दिया था।फरहाना और ...