नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- बिग बॉस 19 में बर्तन धोने की ड्यूटी को लेकर फरहाना और शहबाज के बीच घमासान हो गया। कुछ लाइव फीड्स देने वाले हैंडल्स ने इस झगड़े की जानकारी दी है। दरअसल शहबाज ने फरहाना को बर्तन धोने के लिए कहा तो उन्होंने गुस्से में प्लेट तोड़ दी। प्लेट तान्या को लगी और फिर ड्रामा बढ़ गया। अब सोशल मीडिया पर फरहाना भट्ट को शो से निकाले जाने की मांग उठ रही है।बर्तन धोने पर भिड़े शहबाज-फरहाना बिग बॉस 19 फिनाले के करीब है और कंटेस्टेंट्स का पेशेंश घटता जा रहा है। लेटेस्ट अपडेट के मुताबिक अब फरहाना और शहबाज के बीच हुई बहस ने खतरनाक मोड़ ले लिया। BBTak के अपडेट के मुताबिक, फरहाना अपनी ड्यूटी नहीं कर रही थीं तो शहबाज बोले, 'बर्तन धो ले वर्ना तेरे बेड पर लाकर रख दूंगा।' इसके बाद फरहान और शहबाज के बीच बहस होने लगी। गुस्से में फरहाना ने प्लेट...