नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- बिग बॉस 19 में इस समय फरहाना भट्ट छाई हुई हैं। नेहल के एविक्ट होने के बाद फरहाना अब तान्या की नई दोस्त है और घर के सभी सदस्यों से पंगा ले रही है। इस बीच फरहाना ने मृदुल की कैप्टेंसी में काम करने से भी इनकार कर दिया है। फरहाना के इस रवैए को घर में कोई पसंद नहीं कर रहा है। नया प्रोमो सामने आया है जिसमें प्रणित मोरे फरहाना के खिलाफ बोलते नजर आ रहे हैं।फरहाना को समझाना मुश्किल दरअसल, हाल में मृदुल ने अपने दोस्त अभिषेक बजाज और अश्नूर की माइक उतारकर बात करने की गलती को माफ करते हुए उन्हें नॉमिनेट होने से बचा लिया था। लेकिन बाद में बिग बॉस ने खुद फैसला लिया और पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया। इसी बात से खफा फरहाना और कुनिका मृदुल की कैप्टेंसी में काम नहीं कर रही हैं। ऐसे में मृदुल के दोस्त आगे आए और उन्होंने घरवालों के स...