नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- बिग बॉस 19 अपने फिनाले से अब सिर्फ तीन हफ्ते दूर है। शो में कुछ ही कंटेस्टेंट बचे हैं जो ऑडियंस को इम्प्रेस करने की हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं। इस बीच शो में फैमिली वीक चल रहा है। कंटेस्टेंट की हिम्मत बढ़ाने के लिए उनके घरवाले शो में आ रहे हैं। सोमवार के एपिसोड में कुनिका के बेटे अयान और अश्नूर के पिता आए थे। अब आज के एपिसोड में गौरव खन्ना की पत्नी आकांक्षा और फरहाना की मां आने वाली हैं। फरहाना की मां ने कहा थैंक्यू खबरी की रिपोर्ट के मुताबिक आज के एपिसोड में फरहाना की मां के आने के बाद माहौल इमोशनल हो जाएगा। उन्होंने आते ही गौरव खन्ना को बेटी फरहाना को दोबारा शो में लाने के लिए शुक्रिया कहा। दरअसल, शो की शुरुआत में फरहाना को सभी ने मिलकर एविक्ट कर दिया था. इसके बाद उनकी मां ने फरहाना को गौरव के काम पर सवाल उठाने क...