नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- Bigg Boss 19: रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का गुरुवार और शुक्रवार का एपिसोड काफी दिलचस्प रहा। एक तरफ जहां कैप्टन्सी की दावेदारी जीतने के लिए घरवालों के सामने सामने वाले की भावनाओं को कुचल फेंकने का टास्क दिया गया। वहीं दूसरी तरफ टास्क के दौरान जब फरहाना ने ऐसा किया, तो लगभग पूरा घर उसके खिलाफ हो गया। इस टास्क के दौरान कई सेलेब्रिटी के घर के नाम नेशनल टीवी पर सामने आए। क्योंकि उस स्टार के घरवालों ने जो चिट्ठी लिखी थीं, उसमें उन्हें उसी नाम से संबोधित किया था, जिससे उन्हें घर में पुकारा जाता है।फरहाना भट का घर का नाम खिलाड़ियों को जहां उनके घरवालों की चिट्ठी को रूप में उनकी फैमिली का प्यार मिल गया, वहीं दर्शकों को अपने पसंदीदा खिलाड़ियों का निकनेम पता चल गया, कि उन्हें घर में प्यार से क्या कहकर पुकारा जाता है। फरहाना ...