नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- 'बिग बॉस 19' से बाहर होने के बाद अभिषेक बजाज ने मीडिया से खुलकर बात की। उन्होंने साफ कहा कि प्रणित मोरे के फैसले ने उन्हें झटका दिया। दरअसल, वीकेंड का वार के दौरान सलमान खान ने प्रणित को एक खास पावर दी थी - वे अशनूर कौर, अभिषेक बजाज और नीलम गिरी में से किसी एक कंटेस्टेंट को बचा सकते थे, जबकि बाकी दो को सीधे घर से बेघर होना था। प्रणित ने अशनूर को बचाया और नीलम व अभिषेक को घर से बाहर कर दिया। अभिषेक बजाज ने फिल्मीज्ञान से बातचीत में कहा, "हां, मुझे बहुत बुरा लगा क्योंकि प्रणित ने हमेशा मुझे कहा था कि मैं उनकी फर्स्ट प्रायोरिटी हूं। उसने कहा कि मैं उसका बेस्ट फ्रेंड नहीं हूं - ठीक है, वो सही कह रहा है, उसने मुझसे कभी नहीं कहा कि मैं उसका बेस्ट फ्रेंड हूं, लेकिन उसने ये बात जरूर कही थी कि मैं उसकी फर्स्ट प्रायोरिटी हूं...