नई दिल्ली, नवम्बर 1 -- 'बिग बॉस 19' के कंटेस्टेंट प्रणित मोरे जल्द ही घर में वापसी करेंगे। अभी उनकी तबीयत ठीक नहीं है और इसी वजह से उन्हें बिग बॉस हाउस से बाहर रखा गया है, लेकिन तबीयत में सुधार आते ही उन्हें फिर एक बार बार बिग बॉस हाउस में लाया जाएगा। बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म बिग बॉस 24x7 ने अपनी एक्स पोस्ट में बताया कि प्रणित की तबीयत में सुधार होने पर वो घर में कमबैक करेंगे। बता दें कि प्रणित के एविक्शन की खबरों से उनके फैंस को चिंता में डाल दिया था।आई थी प्रणित के एविक्शन की खबर बिग बॉस 19 से प्रणित मोरे के एविक्ट होने की खबर आई तो हर कोई शॉक्ड था। वजह ये कि वो शो में काफी अच्छा कर रहे थे और हाल ही में कप्तान बने थे। किसी ने कहा कि वो एविक्ट हो गए हैं तो किसी ने कहा कि उन्हें सीक्रेट रूम में रखा गया है, लेकिन अब...