नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- प्रणित मोरे ने बसीर अली से माफी मांगी है। दरअसल, 'बिग बॉस 19' में हुए मीडिया राउंड में जब मीडिया ने प्रणित से पूछा कि उन्होंने ऐसा क्यों कहा था कि बसीर को तो उसकी बहन भी चलेगी? पहले तो प्रणित ने ये बात मानने से इनकार कर दिया, लेकिन जब प्रणित को उनका पूरा स्टेटमेंट बताया तब उन्होंने नेशनल टेलीविजन पर बसीर अली से माफी मांगी। वहीं फरहाना भट्ट और अमाल मलिक ने प्रणित को टोका और कहा कि उन्होंने सही नहीं किया।बसीर हुए थे नाराज बता दें, बसीर को जब शो से निकलने के बाद पता चला था कि प्रणित ने उनके पीठ पीछे ये कहा था कि उनको तो उनकी बहन भी चलेगी, तो वो भड़क गए थे। उन्होंने बिग बॉस और सलमान खान पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि बिग बॉस और सलमान सर ने इसका मुद्दा क्यों नहीं उठाया? उन्होंने प्रणित और वहां बैठे आवेज दरबार, अभिषे...