नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में प्रणित मोरे दर्शकों का खूब मनोरंजन कर रहे हैं। अपने स्टैंडअप कॉमेडी सेशन और मजेदार वन लाइनर्स के जरिए प्रणित लगातार सबकी पहली पसंद बने हुए हैं। शो की शुरुआत से ही दर्शकों ने घर के भीतर प्रणित का फनी साइड देखा है, लेकिन अब दर्शकों को प्रणित मोरे का इमोशनल एंगल भी घर के भीतर देखने को मिला। प्रणित ने बताया कि कैसे उनकी त्वचा के रंग को लेकर उनका मजाक बनाया जाता था और उन्हें नीचा महसूस करवाया जाता था।प्रणित मोरे ने बताया अपने दिल का दर्द बिग बॉस हाउस में प्रणित मोरे कंटेस्टेंट अशनूर कौर से बात कर रहे थे जब उन्होंने बताया, "जब मैं छोटा था तो मुझे बोला जाता था कि तुम डार्क हो, तो तुम कहीं कम हो। और सब चिढ़ाते थे तो तभी मुझे बहुत बुरा लगता था कि यार यह चीज तो मेरे हाथ में थी भी...