नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- 'बिग बॉस 19' में प्रणित मोरे का कमबैक हुआ है। याद दिला दें, प्रणित मोरे की तबीयत खराब हो गई थी। ऐसे में उन्हें पिछले वीकेंड का वार पर घर से बाहर ले जाया गया था। वहीं अब आने वाले एपिसोड में उनकी री-एंट्री दिखाई जाएगी। लाइवफीड के मुताबिक, प्रणित के आने से गौरव खन्ना, अभिषेक बजाज, मृदुल तिवारी, अशनूर कौर और मालती चाहर खुश हो गए। वहीं फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल का चेहरा उतर गया।इन्होंने नहीं अटेंड किया 'प्रणित मोरे शो' 'बिग बॉस' की खबरें देने वाले सोशल मीडिया पेज लाइवफीड अपडेट्स के मुताबिक, प्रणित वापस आने के बाद अपना शो 'प्रणित मोरे शो' होस्ट करता है। सभी लोग उसे सपोर्ट करते हैं। हालांकि, फरहाना और तान्या उसका शो अंटेड करने से मना कर देते हैं। जब प्रणित अपना शो होस्ट कर रहा होता है तब फरहाना और तान्या गार्डन एरिया मे...