नई दिल्ली, नवम्बर 16 -- बिग बॉस 19 का वीकेंड का वार डायरेक्टर रोहित शेट्टी के नाम होने वाला है। शनिवार वाले वार में कंटेस्टेंट को जबरदस्त फटकार लगाने के बाद अब रविवार के दिन मस्ती होने वाली है। आज के एपिसोड का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें रोहित शेट्टी स्टैंडअप कॉमेडियन प्रणित मोरे से शाहरुख खान, सलमान खान और अजय देवगन पर किए गए जोक्स बदला उन्हें शॉक देकर लेते दिख रहे हैं। वहीं घर में आज मशहूर ज्योतिषी जय मदान आने वाली हैं जो घरवालों को उनके भविष्य के साथ उनकी सही पर्सनालिटी दिखाती नजर आएंगी। प्रणित ने उड़ाया रोहित शेट्टी की फिल्म का मजाक इस प्रोमो के मुताबिक होस्ट रोहित शेट्टी, प्रणित मोरे से अपने ऊपर जोक्स मारने के लिए कहते हैं। इस दौरान प्रणित डायरेक्टर की फिल्म दिलवाले की कमाई का मजाक उड़ाते हैं जिसे सुन सब हंस पड़ते हैं। रोहित शेट्टी फ...