नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- बिग बॉस 19 आज का वीकेंड का वार सलमान खान नहीं बल्कि रोहित शेट्टी होस्ट करते दिखेंगे। शो का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें रोहित, घर में हुए पिछले कुछ मुद्दों को उठाते नजर आ रहे हैं। उन्होंने अमाल और शाहबाज के बिग बॉस को बायस्ड कहने पर उन्हें गलत ठहराया। वहीं एक प्रणित मोरे के उस फैसले पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने अश्नूर को बचाते हुए अभिषेक बजाज को एविक्ट कर दिया था। प्रणित के इस हैरान करने वाले फैसले के बारे में शो देखने वाली ऑडियंस असल कारण जानने का इंतजार कर रही थी। रोहित शेट्टी ने उठाया प्रणित के फैसले पर सवाल दरअसल, बिग बॉस का नया प्रोमो सामने आया है। पहले रोहित शेट्टी अमाल से पूछते हैं कि आखिर क्या हुआ जो उन्हें बिग बॉस को बायस्ड कहना पड़ा। फिर अगला सवाल गौरव खन्ना के गेम प्लान पर कि कौन असली है जो शुरू में...