नई दिल्ली, अगस्त 23 -- सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस के नए सीजन का धमाकेदार आगाज होने वाला है। सलमान खान लंबे वक्त से इस रियलिटी शो को होस्ट करते आ रहे हैं। शो को होस्ट करने के लिए सलमान खान भारी फीस भी लेते हैं। रिपोर्ट्स की मानें को इस सीजन भी सलमान खान मेकर्स से भारी-भरकम अमाउंट ले रहे हैं। हालांकि, पिछले सीजन्स के मुकाबले सलमान खान की फीस इस सीजन कम है।हर वीकेंड सलमान ले रहे कितनी फीस जूम समेत कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस सीजन सलमान खान 120 से 150 करोड़ की फीस अपने होस्टिंग रोल के लिए लेने वाले हैं। 15 हफ्तों के हिसाब से सलमान खान के हर वीकेंड का वार की फीस 8 से 10 करोड़ होगी। हालांकि, मेकर्स की ओर से सलमान की फीस पर कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। 17 और 18 के लिए ली थी इतनी फीस रिपोर्ट्स की मानें तो सलमा...