नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- बिग बॉस 19 में अब 10 वें हफ्ते की शुरुआत हो चुकी है। वीकेंड के वार पर डबल एविक्शन के बाद घर का माहौल बदल चुका है। बसीर अली और नेहल चुडासमा एविक्ट हो चुकी हैं। अब शो का फोकस अभिषेक बजाज और अश्नूर के इर्द-गिर्द हो गया है। हाल में अभिषेक की एक्स वाइफ का मुद्दा भी उठाया गया था। वहीं कल के एपिसोड में अभिषेक और अश्नूर की वजह से पूरे घरवालों को नॉमिनेट कर दिया गया। अब नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट का वोटिंग ट्रेंड सामने आया है।नॉमिनेट हुए कंटेस्टेंट का वोटिंग ट्रेंड नॉमिनेट होते ही जिस कंटेस्टेंट को सबसे ज्यादा वोट कर सबसे ज्यादा बचाने की कोशिश की जा रही है वो प्रणित मोरे हैं, प्रणित इस वोटिंग ट्रेंड में टॉप पर बने हुए हैं। शो देखने वाली ऑडियंस प्रणित को शो में देखना चाहती है। दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना है, तीसरे नंबर पर अमाल मलि...