नई दिल्ली, अक्टूबर 28 -- 'बिग बॉस 19' के घर से बाहर निकलने के बाद नेहल चुडासमा ने फरहाना भट्ट को सपोर्ट किया है। उन्होंने मीडिया को दिए इंटरव्यूज में साफ कहा है कि वह अपनी दोस्त फरहाना भट्ट को 'बिग बॉस 19' की ट्रॉफी उठाते देखना चाहती हैं। इतना ही नहीं, उन्होंने ये भी बताया कि 'बिग बॉस 19' के टॉप 4 में किन-किन सदस्यों को देखती हैं।ये हैं नेहल के टॉप 4 नेहल चुडासमा ने ग्लैम वर्ल्ड टॉक्स को दिए इंटरव्यू में कहा, "टॉप 5 मेरे हिसाब से.मैं चाहती हूं कि फरहाना बिग बॉस जीते तो फरहाना। मुझे लगता है कि गौरव खन्ना रहेंगे टॉप 5 में। शहबाज क्योंकि वो एंटरटेन करते हैं। तान्या क्योंकि वो जो भी झूठ बोल रही हैं, जो भी कर रही हैं उससे शो को तो फायदा हो ही रहा है। इनके अलावा.। फिलहाल तो टॉप 4 ही हैं।"'बिग बॉस 19' फिनाले कहा जा रहा है कि 'बिग बॉस 19' का फिना...