नई दिल्ली, नवम्बर 2 -- सलमान खान होस्टेड रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' को लेकर दर्शकों की एक्साइटमेंट इस वक्त काफी बढ़ी हुई है। ऐसे में इस बार का वीकेंड का वार काफी धमाकेदार होने वाला है। शो में एक दो नहीं बल्कि कई बड़ी हस्तियां चार चांद लगाने आ रही हैं। शो में शहनाज गिल, नेहा कक्कड़, टोनी कक्कड़ के साथ एकता कपूर आने वाली हैं। यही नहीं, बिग बॉस के मंच पर एकता 'नागिन' सीरियल के अगले सीजन की हीरोइन की झलक दिखाई। शो का लेटेस्ट प्रोमो इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं।एकता ने उगला जहर 'बिग बॉस 19' के वीकेंड का वार में आज टीवी क्वीन एकता कपूर अपने वाली हैं। शो में एकता जमकर जहर उगलती नजर आएंगी।'बिग बॉस 19' के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि होस्ट सलमान खान टीवी की 'क्वीन' एकता कपूर का स्टेज पर वेलकम करते हैं। एकता ने घरवालों से पूछा कि इस घर का सपेरा कौन ह...