नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- बिग बॉस 19 का आज का वीकेंड का वार धमाकेदार होने वाला है। आज के एपिसोड में सलमान खान की जगह फराह खान, अक्षय कुमार और अरशद वारसी शो होस्ट करते दिखेंगे। अब आज के एपिसोड का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अक्षय कुमार घर की तीन सबसे खास दोस्त रहीं कुनिका, तान्या मित्तल और नीलम से उनके रिश्ते को लेकर सवाल करते दिख रहे हैं। इस दौरान अक्षय ने नीलम को एक मजबूत पर्सनालिटी भी बताया।बिग बॉस 19 के कंटेस्टेंट की तारीफ प्रोमो में अक्षय कुमार सभी कंटेस्टेंट की तारीफ करते हैं। कुनिका के साथ वो अपनी फिल्म खिलाड़ी के डांस नंबर को भी याद करते हैं दिख रहे हैं। अरशद वारसी भी साथ नजर आ रहे हैं। दोनों जॉली मिलकर कंटेस्टेंट के साथ कोर्टरूम टास्क परफॉर्म करेंगे जो आज के एपिसोड में नजर आएगा। इस एपिसोड का एक और प्रोमो सामने आया है जिसमें एक...