नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- बिग बॉस 19 की पॉपुलर कंटेस्टेंट नीलम गिरी पिछले 'वीकेंड का वार' में घर से बेघर हो गई थीं। अचानक आए ट्विस्ट के चलते उनके साथ-साथ अभिषेक बजाज को भी बाहर जाना पड़ा। बिग बॉस हाउस में नीलम बड़बोली कंटेस्टेंट तान्या मित्तल के काफी क्लोज थीं और अमाल मलिक के साथ भी उनका अलग ही लगाव देखने को मिला। घर से बेघर होने से पहले नीलम ने अमाल को 'आई लव यू' कहा था जो कि चर्चा का विषय रहा। अब एविक्शन के बाद एक इंटरव्यू में नीलम ने इन सभी बातों पर जवाब दिया है।तान्या-अमाल के रिश्ते पर बोलीं नीलम तान्या के अमाल मलिक को भईया बनाए जाने से लेकर जाने से पहले नीलम के उन्हें 'आई लव यू' कहने की बात पर भोजपुरी एक्ट्रेस ने जवाब दिया, "मैं दोस्ती में कभी अपने बारें में नहीं सोचती हूं। मैं हमेशा तान्या की दोस्त रहूंगी। पहले अमाल ने 'भैया' कहना शुर...