नई दिल्ली, अक्टूबर 27 -- 'बिग बॉस 19' के लाइव फीड में तान्या मित्तल और नीलम गिरी, कुनिका सदानंद के सामने अश्नूर कौर के वजन और आउटफिट का मजाक उड़ाती नजर आईं। उन्होंने अश्नूर को जुरासिक पार्क का डायनासोर कहा। सिर्फ तान्या और नीलम ने ही नहीं शहबाज ने भी अश्नूर के वजन पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि जिम करने के बाद भी इसका वजन कम क्यों नहीं होता जिस पर अमाल बोले, 'उसका बॉडी टाइप ही वैसा है।'उड़ाया मजाक नीलम ने खाना खाते वक्त कुनिका को कहा, 'मैम जुरासिक पार्क देखोगे, जुरासिक पार्क।' इसके बाद नीलम ने अश्नूर की तरफ इशारा करते हुए कहा, 'वो देखिए जुरासिक पार्क।' कुनिका हंसने लगीं। कुनिका बोलीं, 'जुरासिक पार्क का डायनासोर।' नीलम बोलीं, 'इसके अंदर जुरासिक पार्क के दो डायनासोर छोड़ सकते हैं।' फेस के बालों पर भी किया कमेंट तान्या बोलीं, 'मैम एक बात बताओ, ड...