नई दिल्ली, दिसम्बर 7 -- बिग बॉस 19 के आज ग्रैंड फिनाले एपिसोड में विनर के नाम का एलान हो गया है। गौरव खन्ना ने खिताब अपने नाम किया और जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर की रहने वाली फरहाना भट्ट दूसरे नंबर पर रहीं। शो में रहने के दौरान फरहाना को कई मुद्दों में अपनी राय रखते हुए देखा गया था। घर के दूसरे कंटेस्टेंट से लड़ाई और अपशब्द बोलने के लिए उन्हें कई बार सलमान खान की डांट का सामना करना पड़ा था। अब फरहाना इस सीजन की पहली रनर अप बनकर सामने आई है। वहीं गौरव खन्ना को ट्रॉफी के साथ 50 लाख इनामी राशि भी मिली।फरहाना के विवाद फरहाना भट्ट वही हैं जिन्हें शो के पहले दिन ही कंटेस्टेंट ने बाहर कर दिया था। सीक्रेट रूम में रहने के बाद जब फरहाना ने वापसी की तो पूरा गेम ही पलट दिया। नेहल चुडासमा से दोस्ती और शो में रहने वाले हर कंटेस्टेंट से उनके विवाद हुए। नीलम क...