नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- बिग बॉस 19 की सबसे पॉपुलर कंटेस्टेंट तान्या मित्तल का इस बार का वीकेंड का वार काफी परेशानी वाला था। शो के होस्ट सलमान खान ने तान्या मित्तल से उनके खेल को लेकर सवाल किए थे। वहीं, सलमान खान ने तान्या मित्तल के रोने पर भी सवाल उठाए थे। सलमान खान ने तान्या से पूछा था कि क्या वो मालती के आने के बाद से इनसिक्योर हो गई हैं? वीकेंड के वार के बाद अब तान्या मित्तल का खेल बदल गया है। तान्या और मालती की होगी दोस्ती? मालती चाहर जब घर में आई थीं तो सोशल मीडिया पर कहा जा रहा था कि मालती ने तान्या को रियलिटी चेक दिया है। तान्या मालती को बिल्कुल पसंद नहीं करती थीं, लेकिन बीते एपिसोड में देखने को मिला कि तान्या मालती के साथ बातचीत करती और उनके साथ बॉन्ड करती नजर आईं। इतना ही नहीं, तान्या नेहल से भी बातचीत करती नजर आईं। मालती के साथ...