नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- बिग बॉस 19 के फैमिली वीक में मालती के भाई दीपक चाहर ने मजेदार एंट्री ली। शो का प्रोमो आ चुका है और लोग इसे काफी पसंद कर रहे हैं। दीपक चाहर घर में आते हैं तो मालती सो रही होती हैं। वह उन्हें चौंकाते हैं। इसके बाद दीपक घरवालों के सामने मालती की पोल-पट्टी खोलती हैं। कुछ दर्शक लिख रहे हैं कि ये भाई-बहन की जोड़ी क्यूट लग रही है। वहीं कुछ को इस बात की खुशी है कि मालती के घर से कोई आया तो।मालती के चेहरे पर आई खुशी बिग बॉस के फैमिली वीक में सबके घरवाले आने के बाद रिपोर्ट्स थीं कि घर से फैमिली वीक का बैनर हटा दिया गया है। मालती के घर से कोई नहीं आया था तो वह उदास थीं। कुछ लोग यह भी बोल रहे थे कि मालती शो में लेट आई हैं तो शायद उनके घर से कोई ना आए। अब मेकर्स ने मालती के भाई की एंट्री का प्रोमो रिलीज किया है। इसमें दिखाया जा...