नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- 'बिग बॉस 19' के घर में इस वक्त नॉमिनेशन टास्क चल रहा है, और माहौल पूरी तरह गरमाया हुआ है। टास्क के दौरान घरवालों को दो ग्रुप्स में बांटा गया है। दोनों ग्रुप्स के सदस्यों को फरहाना भट्ट और मालती चहर के सामने यह बताना होता है कि वे किसे बचाना चाहते हैं और किसे नॉमिनेट करना चाहिए। इसी दौरान तान्या मित्तल और मृदुल तिवारी के बीच जमकर भिड़ंत हो गई। तान्या ने मृदुल पर निशाना साधते हुए कहा, "पहले ही हफ्ते में इसने लड़कियों को 'बाबू' बोलना शुरू कर दिया था। जब मैंने इसे रोका तो इसने मुझसे कहा कि अगर तुम्हें इज्जत चाहिए तो मंदिर में जाकर बैठो।" मृदुल ने पलटवार करते हुए कहा, "ये लड़की इतनी फर्जी है कि इसका किसी चीज़ से कोई लेना-देना नहीं। इसमें तमीज़ नाम की चीज़ नहीं है। इसे सिर्फ सिम्पथी कार्ड खेलना आता है। ये मुझे सिखाएगी कि...