नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- 'बिग बॉस 19' के घर में म्यूजिक कंपोजर और सिंगर अमाल मलिक ने एक बार फिर अपनी जिंदगी से जुड़ा ऐसा सच सामने रखा, जिसने सबको हैरान कर दिया। इस बार उन्होंने घर की कंटेस्टेंट तान्या मित्तल से दिल खोलकर बातचीत की और बताया कि सलमान खान के इस रिएलिटी शो में आने के लिए उन्होंने कितनी बड़ी कुर्बानियां दी हैं। अमाल ने तान्या से कहा, "मैंने बिग बॉस के लिए तीन फिल्में और पूरे पच्चीस म्यूजिक शोज़ छोड़ दिए। मेरे मां-बाप ने भी जब ये सुना तो उन्होंने मुझसे पूछा कि ऐसा क्यों कर रहे हो? उन्होंने कहा कि तुम डिप्रेशन वाले फेज में हो, वहां जाकर कैसे मैनेज करोगे? लेकिन मैंने खुद को इस चैलेंज के लिए तैयार किया है।" अमाल का मानना है कि वह फिलहाल अपने करियर के सबसे अनिश्चित और मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं और इसी वजह से उन्होंने ये परखने का फ...