नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- बिग बॉस 19 की वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट मालती चाहर जब से आई हैं, उन्होंने तान्या मित्तल को घेर रखा है। रीसेंट एपिसोड में मालती बोलती हैं कि तान्या मित्तल का अडल्ट टॉयज का बिजनस है। अब सोशल मीडिया पर इस बात को लेकर तान्या मित्तल की ट्रोलिंग चल रही है। एक वीडियो क्लिप भी वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये तान्या मित्तल के पेज पर था। बिग बॉस में आने से पहले तान्या ये सब डिलीट करके आई हैं। क्लिप में किसी का चेहरा नहीं दिख रहा बस लड़की के हाथ हैं जो कि कुछ अडल्ट प्रोडक्ट्स का ऐड कर रही है।रेडिट पर पोस्ट की गई क्लिप यह क्लिप रेडिट पर शेयर की गई है। इसके साथ कैप्शन लिखा है, तान्या ये बेचती थीं लेकिन बिग बॉस के घर पर आने से पहले उन्होंने सोशल मीडिया और अपनी वेबसाइट से सारे पोस्ट क्लीन कर दिए। इस पेज के एक साथी का धन्...