नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- बिग बॉस 19 में कंटेस्टेंट्स के बीच होने वाली हल्की-फुल्की बातें अक्सर चर्चा का विषय बन जाती हैं। लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल और नीलम गिरी के बीच हुई बातचीत ने भी दर्शकों का ध्यान खींचा। इस दौरान तान्या ने अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल और यूनिक आदतों के बारे में खुलकर बात की। कॉफी पीने से लेकर लंदन से आने वाले बिस्कुट तक, तान्या के किस्सों ने नीलम को हैरान कर दिया। तान्या ने नीलम से कहा, "यहां के लोगों को तो कुछ नहीं पता। मैं डाउन टू अर्थ होने का नाटक करती हूं। पता है मैं कॉफी कैसे पीते हूं। ग्वालियर से जाऊंगी आगरा। कॉफी लेती हूं, पीती नहीं हूं। ताजमहल के पीछे एक गार्डन है, वहां जाकर कॉफी पीती हूं। तो मुझे महीने में 3 कोल्ड कॉफी पीनी होती है तो ये सारे ड्रामे होते हैं।" तान्या ने आगे कहा, "यहां ये सब बोल नहीं सकती हू...