नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- 'बिग बॉस 19' में घरवालों को असेंबली रूम में बुलाया और टास्क समझाया। बिग बॉस ने कहा, 'आज वोटिंग आप घरवाले नहीं करेंगे। आज इस सीजन में घर के दरवाजे पहली बार खुल रहे हैं इस शो के फैंस के लिए। आज वोटिंग जरूर होगी और ये वोटिंग आपके सामने लाइव होगी। आज तीन बैचेज में फैंस घर के अंदर आएंगे और एक पार्टी एक बैच के सामने परफॉर्म करेगी।' इसके बाद सबने अपने लिए प्रचार किया। प्रचार के दौरान जब तान्या मित्तल, फरहाना भट्ट और कुनिका सदानंद वोट अपील करके वापस आईं तब गौरव खन्ना ने कहा, 'बहुत अच्छा टाइम वेस्ट किया आप लोगों ने।' इसके बाद गौरव जोर-जोर से हंसने लगे। तान्या ने कहा, 'कब जलना छोड़ोगे? जीके (GK - Gaurav Khanna) क्या करेगा?' गौरव ने कहा, 'जीके दिखाएगा।' तान्या बोलीं, 'क्या दिखाएगा?' इस पर ऑडियंस ने कहा, 'जीके टीवी पर दिखेगा।' ...