नई दिल्ली, अगस्त 30 -- बिग बॉस 19 की धमाकेदार शुरुआत के बाद ये सीजन ऑडियंस को पसंद आ रहा है। रिपोर्ट्स की मानें तो बिग बॉस 18 की तुलना में इस सीजन की जबरदस्त शुरुआत मिली है। इस बीच खबर है कि हफ्ते का पहला एविक्शन हो सकता है। नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की लिस्ट में गौरव खन्ना, तान्या मित्तल, जीशान कादरी, अभिषेक बजाज, प्रणित मोरे, नतालिया, नीलम शामिल है। अब बिग बॉस वोटिंग ट्रेंड की बात करें तो तान्या मित्तल एंटरटेनमेंट सेलेब्स पर भारी पड़ती दिख रही हैं।ऑडियंस को पसंद आ रही है तान्या मित्तल बिग बॉस की खबर देने वाले सोशल मीडिया पेज खबरी ने वोटिंग ट्रेंड्स से जुड़ा ताजा अपडेट शेयर किया है। खबरी के मुताबिक वोटिंग ट्रेंड में सबसे ऊपर अनुपमा स्टार गौरव खन्ना चल रहे हैं। दूसरे नंबर पर तान्या मित्तल हैं। तीसरे नंबर पर अभिषेक बजाज, चौथे नंबर पर जीशान कादरी,...