नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- तान्या मित्तल 'बिग बॉस 19' में साड़ियां पहनती हैं। स्पिरिचुअल बातें करती हैं और अलग-अलग तरह की साड़ियों को प्रमोट करती हैं। हालांकि उनके ब्लॉउज के डिजाइन्स पर सवाल उठते रहते हैं। लोग कहते हैं कि वो साड़ी पहनकर अपने आपको संस्कारी बहू दिखाती हैं, लेकिन उनके ब्लॉउज उतने ही वेस्टर्न होते हैं। ऐसे में उनके डिजाइनर से ये सवाल पूछा गया। उनकी डिजाइनर रिद्धिमा शर्मा ने टीवी विंडो को दिए इंटरव्यू में कहा, 'मैं खुद पूरा बिग बॉस देखती हूं। जब भी तान्या स्लीवलेस ब्लॉउज पहनती हैं उसको ढक देती हैं। मुझे नहीं याद कि उन्होंने कभी भी घर के अंदर कोई भी वल्गर ब्लॉउज पहना हो। डीप ब्लॉउज पहनना और स्पिरिचुअल होना कैसे कनेक्टेड है? लोग वेस्टर्न कपड़े पहनकर भी मंदिर जाते हैं। आप अनुष्का शर्मा को देख लीजिए वो प्रेमानंद महाराज को इतना मानती हैं।...