नई दिल्ली, नवम्बर 17 -- बिग बॉस 19 अब फिनाले के नजदीक पहुंच गया है। शो के अंदर कटेस्टेंट अपनी बेस्ट परफॉरमेंस से ऑडियंस को इम्प्रेस कर रहे हैं। वहीं बाहर इनके फैंस अपने फेवरिट को सपोर्ट कर गेम में आगे बढ़ा रहे हैं। सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कंटेस्टेंट के नाम के पोस्ट किए जा रह रहे हैं। इस एक कंटेस्टेंट के लिए X पर तो एक दिन में 1 मिलियन से ज्यादा बार हैशटैग चलाया गया। इस मामले में गौरव खन्ना भी पीछे रह गए।तान्या को एक नाम पर 10 लाख से ज्यादा पोस्ट बिग बॉस की जानकारी देने वाले खबरी ने पोस्ट शेयर कर बताया है कि X पर तान्या मित्तल के नाम के एक दिन में 10 लाख से ज्यादा पोस्ट किए गए हैं। फरहाना बहुत पीछे रह गई हैं। उनके नाम के 2 लाख से ज्यादा पोस्ट किए गए, प्रणित के नाम 84 हजार, अमाल के नाम साढ़े 3 लाख से ज्यादा पोस्ट किए गए। गौरव खन्ना को भी सो...