नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड का एक क्लिप तेजी से वायरल हो रहा है। इस क्लिप में फरहाना भट्ट और तान्या मित्तल गार्डन एरिया में बैठकर घरवालों के बारे में बातें करती नजर आ रही हैं। वीकेंड का वार पर सलमान खान से डांट खाने के बाद भी फरहाना और तान्या ने गौरव खन्ना की बुराई करनी शुरू कर दी। उन्होंने कहा कि उन्होंने गौरव को टीवी पर नहीं देखा है और ये उनकी जिंदगी की सबसे बड़ी कमी है। फरहाना ने तान्या से कहा, "तुझे पता है गौरव कब एक्टिव होगा? जब वह कैप्टेन बनेगा इसलिए मैं उसकी मदद नहीं कर रही हूं कैप्टेन बनने में।" तान्या बोलीं, "देख मुझे तो वो अच्छे नहीं लगते हैं। न मैंने कभी उन्हें देखा है। चाहे अब मुझे इस बात पर कितनी भी डांट पड़े।" फरहाना ने कहा, "ऐसा नहीं है कि मैंने कभी सीरियल्स नहीं देखे। बचपन में देखते थे, लेकिन इन्हे...