नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- बिग बॉस 19 में नजर आ रही तान्या मित्तल अपने बड़बोले रवैए के लिए खबरों में बनी हुई हैं। तान्या बिग बॉस के घर में सभी कंटेस्टेंट को बता चुकी हैं कि वो कितनी अमीर हैं। उनके पास 150 बॉडीगार्ड हैं। चांदी के बर्तन में वो खाना खाती हैं और कभी बकलावा खाने का मन हो तो सीधे दुबई चली जाती हैं। अब इस बीच उन्होंने अपने सपने के बारे में बात की है। तान्या ने बताया कि उनका सपना है कि उनके बच्चों के भी बॉडीगार्ड हो और उन्हें एक जगह से दूसरी जगह ले जाने में मदद करें।तान्या मित्तल का अजीब सपना गौरव खन्ना के साथ बातचीत में तान्या मित्तल कहती हैं, "तो मेरा ऐसा सपना है कि जब मेरे बच्चे होंगे तो जैसे मुझे बहुत लग्जरी का शौक है। तो मैं जैसे मेरे पीएसओ है तो मेरे बच्चे पैदा होंगे। उनके भी एक-एक पीएसओ और ड्राइवर रख दूंगी। तो अब सोचो मेरे बच...