नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- रिएलिटी शो 'बिग बॉस 19' के लेटेस्ट एपिसोड में तान्या मित्तल ने आखिरकार कॉमेडियन हर्ष गुजराल के रोस्ट पर अपनी चुप्पी तोड़ दी है। दरअसल, 'वीकेंड का वार' के दौरान जब यूट्यूबर अभिषेक मल्हान और हर्ष गुजराल घर में मेहमान बनकर आए थे, तब उन्होंने तान्या के जन्मदिन के मौके पर उन्हें रोस्ट किया था। उस समय तान्या ने ज्यादा रिएक्ट नहीं किया था, लेकिन उनकी नाराजगी साफ झलक रही थी। अब उन्होंने उसी रोस्ट पर खुलकर जवाब दिया है। तान्या ने कैमरे पर कहा, "मुझे लड़ना नहीं पड़ता। मेरे लिए लड़ने वाले लोग हैं। मेरा काम है कि मैं अपना ध्यान रखूं और अच्छी तरह रहूं। लोग पूछते हैं कि इतनी सिक्योरिटी क्यों रखती हूं? क्योंकि मैं किमती हूं, बहुत ही किमती हूं। ये लोग नहीं समझेंगे। अगर उस दिन मेरा बर्थडे नहीं होता तो मैं उन्हें अच्छे से जवाब देती ...