नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- Bigg Boss 19 : बसीर अली और नेहल चुडासमा के डबल एविक्शन के बाद 'बिग बॉस 19' के माहौल थोड़ा तनावपूर्ण हो गया है। इस बीच, लाइवफीड के मुताबिक, तान्या मित्तल और फरहाना भट्ट ने अपकमिंग एविक्शन की बात की। दोनों ने प्रीडिक्ट किया कि इस हफ्ते गौरव खन्ना, अमाल मलिक, प्रणित मोरे, शहबाज बदेशा, नीलम गिरी, कुनिका सदानंद, फरहाना और तान्या में से कौन घर जाएगा। बातचीत के दौरान तान्या, फरहाना को टेंशन में देख उसे इस बात पर भरोसा दिलाने की कोशिश करेगी कि वह इस हफ्ते एविक्ट नहीं होगी। वह कहेगी, 'तू सेफ है। तू अच्छा खेल रही है। तू समझदारी से खेल रही है। तू नहीं जाएगी टेंशन मत ले।' इसके बाद तान्या ने कहा कि उसका अनुमान हर बार सही होता है। उसी ने सबसे पहले यह अनुमान लगाया था कि जीशान कादरी इस हफ्ते बाहर होंगे और वही बाहर गए। तान्या ने ये...