नई दिल्ली, सितम्बर 22 -- Bigg Boss 19 Week 4 Most Popular Contestants: सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 का सफर काफी तेजी से आगे बढ़ रहा है। बीते चार हफ्तों में जहां अमाल मलिक, तान्या मित्तल, नीलम गिरी और अभिषेक बजाज जैसे खिलाड़ियों ने पब्लिक को खूब एंटरटेन किया है, तो वहीं कुछ खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो घर के भीतर काफी सुस्त नजर आए और उनके सर्वाइवल पर सवाल उठने लगे हैं। बिग बॉस के अभी तक के सफर के आधार पर लोगों ने सबसे पॉपुलर खिलाड़ी के नाम पर वोटिंग की है। तो चलिए जानते हैं टॉप 5 में किसे मिली है कौन सी पोजिशन।बिग बॉस के सबसे पॉपुलर खिलाड़ी बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले प्लेटफॉर्म 'बिग बॉस तक' ने सोशल मीडिया पर यह पोल चलाया था और अब इसके नतीजे जारी करते हुए उन्होंने बताया है कि टॉप 5 की लिस्ट में किसे मिली है पहली पोजिशन औ...