नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- सलमान खान होस्टेड रियलिटी टीवी शो बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में अब बस 2 हफ्ते बाकी रह गए हैं। हर कंटेस्टेंट अपना बेस्ट देने की कोशिश कर रहा है, लेकिन कौन से कंटेस्टेंट के जीतने की सबसे ज्यादा संभावना है? टॉप 5 में किन्हें जगह मिल सकती है और कौन सबसे पहले एविक्ट हो जाएगा? रविवार को कुनिका सदानंद के एविक्शन के बाद अब हर कोई इन सवालों के जवाब जानना चाहता है। तो चलिए जान लेते हैं टॉप 5 की लिस्ट और जनता की वोटिंग का नतीजा क्या रहा है।जान लीजिए टॉप 5 की पूरी लिस्ट बिग बॉस से जुड़ी खबरें साझा करने वाले दो प्लेटफॉर्म हैं जिन्होंने टॉप 5 की लिस्ट जारी की है। फरहाना भट को दोनों ही प्लेटफॉर्म ने पहली पोजिशन दी है और दूसरे नंबर पर गौरव खन्ना को रखा है। नंबर 3 पर बिग बॉस 24x7 ने जहां तान्या मित्तल को रखा है वहीं लाइवफीड ने अम...