नई दिल्ली, सितम्बर 18 -- बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट अमाल मलिक को शो में काफी पसंद किया जा रहा है। शो में आने के बाद वह अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर कई खुलासे कर चुके हैं। अमाल ने बताया कि कैसे जब उनकी मां उनको लेकर प्रेग्नेंट थीं तो उनके परिवार वालों ने उनके साथ गलत बिहेव किया था। यह सब उन्होंने बशीर अली से बात करते हुए बताया।क्या बोले अमाल अमाल मलिक ने अपनी मां के प्रेग्नेंसी के दौरान के स्ट्रगल के बारे में बताया। उन्होंने कहा, मेरी मां को बहुत कुछ सुनाया गया है जब वह मुझे लेकर प्रेग्नेंट थीं। वे उनसे बहुत काम करवाते थे क्योंकि वह जॉइंट फैमिली में रहती थीं। एक दिन उन्होंने गुस्से में अपना हाथ कपबोर्ड में मार दिया। उन्होंने इतना सब सहा इसलिए कि हम आज जहां हैं वहां तक पहुंच जाएं।पिता के साथ किया धोखा अमाल के इस कन्फेशन को सुनकर सब हैरा...