नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- Bigg Boss 19: 'बिग बॉस 19' के ग्रैंड फिनाले में अब बस तीन हफ्ते ही बचे हैं। फिनाले से पहले सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर मृदुल तिवारी को मिड वीक में बाहर कर दिया गया। मृदुल के एविक्शन से फैंस काफी नाराज हैं। वहीं, अब मृदुल ने भी मीडिया के सामने आकर इशारों-इशारों में मेकर्स को लेकर अपनी भड़ास निकाली। मृदुल के बेघर होने पर सबसे ज्यादा उनके करीबी 'बड़े भैया' यानी गौरव खन्ना को दुख हुआ था। गौरव, मृदुल के लिए रो पड़े थे। ऐसे में अब मृदुल ने बहार आने के बाद बताया कि गौरव ने उन्हें एक खास चीज दी थी, जिसे उन्होंने बहुत संभाल कर रखा है।गौरव ने मृदुल को निशानी दरअसल, जिस वक्त मृदुल तिवारी को एविक्ट किया गया पूरा घर मृदुल के लिए रोया, पर गौरव का दिल बुरी तरह टूट गया था। वह और मृदुल तिवारी काफी देर तक एक-दूसरे को कसकर गले लगाए रहे। ...