नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- बिग बॉस 19 में अभिषेक बजाज और नीलम गिरी के एविक्शन के बाद दोनों ग्रुप के रिश्ते बदल गए हैं। प्रणित, गौरव के खिलाफ बोल रहे हैं। तान्या और फरहाना की दोस्ती और गहरी हो गई है। इस बीच अमाल मलिक और शाहबाज अपना गेम खेल रहे हैं। शो के नए प्रोमो सामने आए हैं अमाल अपनी कैप्टेंसी का फायदा उठाते हुए घरवालों पर अपने नए नियम मानने के लिए कह रहे हैं। हाल में अमाल ने तान्या से कहा कि उन्हें सबके साथ टेबल पर खाना होगा। तान्या इसका विरोध कर रही हैं।तान्या के पीछे पड़े अमाल नए प्रोमो के मुताबिक अमाल मलिक ने नए नियम बना दिए हैं। इस प्रोमो में देखा जा सकता है कि अमाल घरवालों को बोलते हैं कि अब से घरवाले साथ में टेबल पर खाना खाएंगे। तान्या, अमाल की इस बात से सहमत नहीं दिखती हैं। तान्या कहती हैं कि वो सबके साथ खाना खाने में सहज नहीं है। द...