नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- Bigg Boss 19: सलमान खान होस्टेड शो 'बिग बॉस 19' का घर अब पूरी तरह से जंग का मैदान बन चुका है। शो में कंटेस्टेंट्स लड़ने का कोई मौका नहीं छोड़ते। टास्क को लेकर हर कंटेस्टेंट एक-दूसरे के दुश्मन बनते जा रहे हैं। ऐसे में शो में मालती चाहर के आने के बाद शो ने एक अलग ही मोड़ ले लिया है। आते ही मालती हर किसी की पर भारी पड़ती नजर आईं। खैर इन सबके बीच अब बिग बॉस के घर में एक नई लव स्टोरी शुरू हो गई है। आइए जानते हैं कौन हैं वो?शुरू नई प्रेम कहानी 'बिग बॉस 19' के घर में एक तरफ जहां, अभिषेक बजाजा और अशनूर कौर के रिश्ते को लेकर चर्चा हो रही है। वहीं, अब घर में एक नई प्रेम कहानी शुरू हो गई है। ये दोनों कोई और नहीं बल्कि नेहल और बसीर अली हैं। शो का नया प्रोमो सामने आया है। इस प्रोमो में देख सकते हैं कि नेहल, बसीर की गोद में लेटी ...